5 Minute Me Loan Kaise Le - 5 मिनट में लोन कैसे ले? 5 बेस्‍ट ऐप्‍स

5 Minute Me Loan Kaise Le – 5 मिनट में लोन कैसे ले? 5 बेस्‍ट ऐप्‍स

5 Minute Me Loan Kaise Le –  नमस्कार दोस्तों, तो आपको कई बार पैसों की जरूरत होती है तो आप सोचते हैं कि आप कहीं से लोन ले ले। तो लोन लेने के लिए आपके दिमाग में सबसे पहले बैंक ही आता है कि आपको कोई बैंक लोन प्रदान करदें। लेकिन आपको ही बात पता ही है कि अगर आप बैंक से कोई भी लोन लेना चाहते हैं तो उस पर आपको बहुत ही ज्यादा टाइम लगाना पड़ता है, यदि आपको लोन बहुत ही समय के बाद मिलता है। तो ऐसे में अगर आप अर्जेंट लोन चाहते हैं तो आपको हम कुछ एप्लीकेशंस के बारे में बताने वाले हैं जहां से अगर आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वह लोग आपको 5 मिनट के अंदर अंदर मिल जाएगा। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको 5 मिनट में लोन देने वाली एप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

5 Minute Me Loan Kaise Le – 5 मिनट में लोन कैसे ले?

5 Minute Me Loan Kaise Le – 5 मिनट में लोन कैसे ले?

अभी हम जान देते हैं टॉप 5 मिनट में लोन देने वाली एप्लीकेशंस के बारे में।

5 मिनट में लोन देने वाले ऐप्स की विशेषताएं (Features of 5 Minute Me Loan Apps)

5 मिनट में लोन देने वाले ऐप्स की विशेषताएं (Features of 5 Minute Me Loan Apps)

इंस्टेंट अप्रूवल –: जैसे हमने आपको ऊपर भी जानकारी दी कि इन एप्लीकेशंस का मुख्य उद्देश्य होता है कि आपको लोड बहुत ही जल्दी मिल जाए। तो ऐसे में आपको इन एप्लीकेशंस की मदद से लोन का अप्रूवल भी बहुत जल्दी देखने को मिल जाता है।

समय की बचत -: यदि आपको पैसों की बहुत ही ज्यादा और जल्दी आवश्यकता है तो ऐसी स्थिति में आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप अपना समय भी बचा सकते हैं।

कम दस्तावेज़ -: अगर आप इन एप्लीकेशन से लोन देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की फिजिकल रूपए जरूरत नहीं पड़ेगी आपको केवल उनके नंबर ही बताने होते हैं, लेकिन वहीं अगर आप किसी बैंक से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको डाक्यूमेंट्स चाहिए ही होते हैं।

धन को आप अपनी मर्जी से खर्च करें -: अगर आप बैंक में कोई भी लोन लेते हैं तो वहां पर आपको बताना होता है कि आपको लोन किस लिए चाहिए तो बैंक उस हिसाब से आपको लोन प्रोवाइड करके देता है लेकिन वही अगर आप इन 5 मिनट में लोन देने वाली एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको बिल्कुल भी नहीं पूछा जाएगा कि आपको लोन किस लिए चाहिए आप उस लोन की राशि का इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं

 

भारत में सर्वश्रेष्ठ इंस्टेंट 5 मिनट में पर्सनल लोन एप्स की सूची (List Of The Best Instant Minute Loan)

भारत में सर्वश्रेष्ठ इंस्टेंट 5 मिनट में पर्सनल लोन एप्स की सूची (List Of The Best Instant Minute Loan)

5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ जो इंस्टेंट लोन एप्स है उनकी सूची आपको नीचे दी गई है आप अपनी एग्ज़ीलिटी क्राइटेरिया और जरूरतों के हिसाब से वह एप्लीकेशन को चुनकर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. StashFin

  • यह एप्लीकेशन आपको 500000 तक की क्रेडिट लिमिट प्रदान करके देता है जो आप 36 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पात्रता मापदंड
  • भारतीय नागरिक
  • 18 वर्ष की आयु से ऊपर
  • आय का स्रोत होना चाहिए (या तो वेतनभोगी या स्वरोजगार)।

इस एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए – Click Here

  1. Money Tap

  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं जो आपको 3 साल के लिए मिल जाता है जिसमें आपको दो परसेंट की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।
  • 10,000 से रु. 5 लाख
  • 12% से 36% (APR)
  • 3 से 36 महीने तक
  • प्रोसेसिंग फीस 2% से 3.75% तक

इस एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए – Click Here

  1. KreditBee

  • इस एप्लीकेशन की बदल से आपको ₹200000 तक का लोन 15 महीने के लिए सालाना 15% की ब्याज दर पर 6% की प्रोसेसिंग फीस के साथ लगाया जाता है।

पात्रता

  • भारतीय नागरिक
  • 21 वर्ष से अधिक उम्र
  • स्थिर मासिक आय

इस एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए – Click Here

  1. mPokket

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अगर कॉलेज के छात्र हैं तो आप बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और आपको यहां पर लोन की राशि ज्यादा नहीं देखने को मिलती लेकिन आपको कम राशि का लोन ही मिलता है जो आप ₹20000 तक इस्तेमाल कर सकते हैं जिस पर आप को प्रतिमाह 3.5% के हिसाब से ब्याज दर लगाया जाएगा और वह आपको कम से कम 3 महीने के लिए मिल जाता है।

  • ऋण राशि – 500 रुपये से 30,000 रुपये
  • ब्याज दरें – 0% से 4% प्रति माह
  • कार्यकाल – 61 दिन से 120 दिन

इस एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए – Click Here

  1. Nira

इस एप्लीकेशन में आप ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं जो आपको 3 से 12 महीने के लिए आपको प्रतिमाह 1.67% के हिसाब से ब्याज लगाया जाएगा जो आपको ₹500 की प्रोसेसिंग फीस में मिलेगा।

पात्रता मापदंड:

  1. 12,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम आय
  2. आयु 22-59 वर्ष के बीच

इस एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए – Click Here

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *