Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन कैसे ले ? Overseas Service Loan Of India Loan App Review

Overseas Service Loan of india Loan App

दोस्तों आज हम आपके लिए Overseas Service Loan of india लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 1 जून 2023 को पब्लिश किया गया है। आप इस लोन एप्लीकेशन से कम ₹5,000 तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा लगभग ₹3,00,000 तक का लोन ले सकते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो हमारे साथ पोस्ट के अंत तक बने रहना। आज आप जानेंगे Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे। Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने से कितनी लोन राशि मिलती है। Overseas Service Loan Of India से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Overseas Service Loan Of India से आपको लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने से कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है।

Overseas Service Loan Of India Loan App

Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?

  • आपको प्ले स्टोर Overseas Service Loan Of India Loan App को अपने फ़ोन के जरिये इनस्टॉल कर लेना है।
  • आपकी एप्लीकेशन कुछ देर में इनस्टॉल हो जाती है इसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होता है। तो आप अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट लॉगिन कर सकते है।
  • यदि आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है।
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ता है। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको सेंड OTP कर देना है। जिससे आप ने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था। उस मोबाइल नंबर के टेक्स्ट बॉक्स में एक 6 अंको का OTP आता है। इस टेक्स्ट को आप को स्क्रीन पर दिए बॉक्स में डालना होता है।
  • इससे आपका नंबर रजिस्टर हो जाता है और आपका अकाउंट बन जाता है। फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होती है।
  • आपको सबसे पहले अपना फर्स्ट और लास्ट नाम डालना है और यानि की आपको अपना पूरा नाम भरना होता है। फिर नाम डालकर आपको सबमिट कर देना है।
  • फिर आपको अपना जेंडर भरना है इसके लिए आपके सामने दो विकल्प दिए जाते है तो आपको अपने जेंडर यानि Male और Female के हिसाब से अपना जेंडर भरना होगा। और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है और सारी जानकारी को सबमिट कर देना है। और फिर नेक्स्ट पेज को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको बताना है की आप वेतनभोगी है फिर स्वरोजगार व्यक्ति है। अगर आप वेतनभोगी है यानी आप कही नौकरी करते है तो आपको आपकी सैलरी कैसे मिलती है। कैश में मिलती है फिर आपके अकाउंट में मिलती है ये जानकारी आपको देनी है। और अगर आप खुद का कोई बिज़नेस करते है। तो आपको अपने बैंक की स्टेटमेंट देनी होती है।
  • इन सब प्रोसेस के बाद आपके सामने लैंग्वेज की एक लिस्ट दी जाती है। जिसमे आप हर तरह की भाषा देखने को मिलती है। तो आप जिस भाषा को अच्छे से समझ सकते है। उसी भाषा को सेलेक्ट कर लेना है और फिर कंटिन्यू कर देना है।
  • फिर अगर आप खुद का कोई बिज़नेस करते है तो फिर आपका ऑफिस कहाँ है। उस एरिया का पिन कोड और पूरा पता आपको डालना है। पूरी जानकारी देने के बाद फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको बताना होता है की आप किस तरह की नौकरी करते है। और आप जहा नौकरी करते है उसका एड्रेस आपको बताना है। आपको उस सिटी का पिन कोड डालना है। और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देनी होती है। आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड में क्या नाम है वो डालना है। आपका आधार कार्ड का नंबर क्या है। ये डालना होगा। और आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर डालना है। और फिर पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करनी है और सबमिट कर देनी है। फिर नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी पड़ती है। इसके लिए आपको Overseas Service Loan Of India Loan App से समबंधित सभी बैंको की एक लिस्ट दी जाती है। तो आपका अकाउंट इन बैंको में से जिस भी बैंक में होता है। आपको उस पर क्लिक कर देना है। और फिर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है। और आपके पासबुक की एक कॉपी अपलोड कर देनी है। और फिर कंटिन्यू कर देना है। और अपनी स्क्रीन पर नेक्स्ट पेज को ओपन कर लेना है।
  • इन सब के बाद आपके सामने आपके सिविल स्कोर के अनुसार लोन अमाउंट दी जाती है। आपके सामने एक स्क्रॉल बार दिया जाता है। जिसमे आपको आपकी योग्यता के अनुसार लोन अमाउंट दी जाती है। तो आपके अनुसार लोन अमाउंट को सेलेक्ट कर लेना है और फिर लोन के लिए अप्लाई कर देना है। अप्लाई करने के कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है। और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में मिल जाती है।

इन्हें भी पढ़े -: GetItNow Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? GetItNow Loan App Review 2023 |

Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?

  • सैलरी प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड।

इन्हें भी पढ़े -: SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? SathiKash Loan App Review 2023 |

Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  3. आपके पास कमाई का साधन होना चाहिए।

Overseas Service Loan Of India Loan App

Overseas Service Loan Of India Loan App से आपको कितनी लोन राशि मिल जाती है ?

Overseas Service Loan Of India Loan App से आप कम से कम लोन राशि लगभग ₹5,000 तक की ले सकते है। और अधिक से अधिक लोन अमाउंट तक़रीबन ₹3,00,000 तक की मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़े -: Kredito24 Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Kredito24 Loan App Review 2023 |

Overseas Service Loan Of India Loan App से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है ?

Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 6% की दर से ब्याज लगाया जाता है। और अधिक से अधिक लगभग 31% की दर से ब्याज लगाया जाता है।

इन्हें भी पढ़े -: CreditBee Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? CreditBee Loan App Review 2023 |

Overseas Service Loan Of India Loan App से आपको कितना समय दिया जाता है ?

यहाँ से आपको कम से कम 120 दिनों से लेकर अधिक से अधिक 1095 दिनों तक का समय दिया जाता है। यानि आपको Overseas Service Loan Of India Loan App से अधिक से अधिक समय 1095 दिनों का मिल जाता है। और कम से कम समय आप 120 दिनों तक का ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े -: Bharat Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Bharat Loan App Review 2023 |

Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने से कितनी सर्विस देनी पड़ती है ?

Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने से आपको लगभग 15% तक की सर्विस फीस देनी पड़ती है।

इन्हें भी पढ़े -: ClickMyLoan Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? ClickMyLoan Loan App Review 2023 |

Overseas Service Loan Of India Loan App से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?

Overseas Service Loan Of India Loan App से ज्यादा से ज्यादा लोन लिमिट 3 लाख तक की मिलती है।

Overseas Service Loan Of India Loan App

Overseas Service Loan Of India Loan App Real Or Fake ?

Overseas Service Loan Of India Loan App रियल एप्लीकेशन है।

इन्हें भी पढ़े -: BharatCash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? BharatCash Loan App Review 2023 |

आज की इस पोस्ट में आप सब ने जाना Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। Overseas Service Loan Of India Loan App से आप कितने रूपये तक का लोन ले सकते है। इस लोन एप्लीकेशन से आपको कितने % की दर से ब्याज लगाया जाता है। Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने से आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है। Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है। Overseas Service Loan Of India Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: LTCash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? LTCash Loan App Review 2023 |

आशा है की आपको आज की हमारी ब्लॉग पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो हमें कमेंट में जरूर बताना। यदि आपके मन में कोई सवाल रह गया है तो आप हम से कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ और सभी ग्रुप्स में शेयर जरूर करना। आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट के साथ।

इन्हें भी पढ़े -: HandyCash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? HandyCash Loan App Review 2023 |

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …