Tata Capital Loan App से लोन कैसे ले | Tata Capital Loan App Review

Tata Capital Loan App से लोन कैसे ले | Tata Capital Loan App Review

Tata Capital Loan App से लोन कैसे लें?

Tata Capital एक ऐसा लोन प्लेटफार्म है जो आपको अलग-अलग प्रकार के लोन प्रोवाइड करके देता है। आप Tata Capital Loan App से अलग-अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं जिनके लिए आप आवेदन अपने मोबाइल फोन की मदद से घर पर बैठे-बैठे कर सकते हैं। 

Tata Capital Loan App में कितने प्रकार के लोन मिलते हैं?

Tata Capital Loan App से आपको 7 तरह के लोन मिलते हैं, जिनका नाम आपको नीचे देखने को मिल जाएगा।

  1. Personal loan
  2. Business loan
  3. Home loan
  4. Vehicle loan
  5. Loan Against Property
  6. Wedding loan
  7. Travel loan

इसे भी पढ़े -: What Is Insurance And Types Of Insurance | Life Insurance & Its Types |

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Tata Capital Loan App के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन की जानकारी देंगे। 

चाहे दोस्तों आपको अपने बच्चों की स्कूल की फीस के लिए पैसे चाहिए यहां फिर आपके पास कोई मेडिकल इमरजेंसी आ गई है और आपके पास पैसे नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप Tata Capital Loan App से पर्सनल लोन लेकर भी अपनी फाइनेंशयल प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। 

Tata Capital Loan App में आपको कितने तक का पर्सनल लोन मिल सकता है कितने इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन मिलेगा और यह लोन आपको कितने समय के लिए मिलेगा इसके बारे में आइए अब जान लेते हैं।

Loan Amount ₹35 लाख
Interest Rate 10.99%-26%
Tenure Rate 12-84 महीने
Processing Fees 1-2%
Customer Care Number 1860 267 6060

Tata Capital Loan App से लोन कैसे लें?

Tata Capital Loan App से लोन कैसे लें?

  • Tata Capital Loan App से लोन लेने के लिए आप इनकी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इनकी वेबसाइट से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऐसी स्थिति में वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और लिखना है Tata Capital Loan।
  • आपके सामने जो भी पहला विकल्प आएगा आपने उस पर जाना है और वहां पर थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने के बाद आपको ‘ अप्लाई करें ‘ का विकल्प देखने को मिलेगा जिसे आपने सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके सामने तीन विकल्प आएंगे, न्यू कस्टमर, एक्जिस्टिंग कस्टमर और ट्रैक माय एप्लीकेशन । अगर आप जियो कस्टमर है तो आपसे एंप्लॉयमेंट टाइप पूछा जाएगा यानी आप सैलरीड एम्पलाई हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड है। 
  • अगर आप सिलेक्ट करते हैं सेल्फ एंप्लॉयड तो आपको केवल अपना मोबाइल नंबर भरकर कंटिन्यू कर देना है।
  • और अगर आप सिलेक्ट करते हैं सैलरीड , तो आपको अपना मोबाइल नंबर, पैन नंबर, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पिन कोड, सिटी, आप किस शहर में रहते हैं यह सारी चीजें भरनी होगी। 

इसे भी पढ़े -: Navi Health Insurance Kaise Le | Navi Health Insurance Plans |

Tata Capital Loan App Loan Amount

Tata Capital Loan App Loan Amount?

Tata Capital Loan App से आपको 35 लाख तक लोन मिल सकता है। 

इसे भी पढ़े -: Financial Cash Loan App से लोन कैसे ले? Financial Cash App Interest

Tata Capital Loan App Interest Rate ?

Tata Capital Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 10.99% और ज्यादा से ज्यादा 26% सालाना का ब्याज लग जाता है।

इसे भी पढ़े -: Home Credit Loan App से लोन कैसे ले | Home Credit Loan App Interest Rate

Tata Capital Loan App Processing Fees ?

Tata Capital Loan App में आपको 1% से 3% की प्रोसेसिंग फीस देखने को मिल जाती है।

इसे भी पढ़े -: Kreditzy Personal Loan App से लोन कैसे ले | Kreditzy App Review

Tata Capital Loan App Tenure Rate ?

Tata Capital Loan App से लोन लेने पर आपको 12 से 84 महीने तक का समय भी मिल जाता है। आपको ये लोन 7 साल के लिए मिल सकता है।

इसे भी पढ़े -: Lightning Rupee Loan App से लोन कैसे ले | Lightning Rupee Loan App Review |

Tata Capital Loan App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी ?

सबसे पहले अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 22 साल से लेकर 58 साल के बीच में होनी चाहिए।

आप का मासिक वेतन या फिर आपका खुद का कुछ बिजनेस है तो उसकी कमाई कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।

आपके पास पिछले 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

इसे भी पढ़े -: Fibe Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले | Review | Apply Online |

Tata Capital Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज ?

आपको अपनी पहचान बताने के लिए वोटर कार्ड/आधार कार्ड की जरूरत होगी।

आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए जो अगर तो आप वेतन लेकर काम करते हैं तो आपको पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी और अगर आपका सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेस है कुछ तो ऐसी स्थिति में आपको वह पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी।

Tata Capital Loan App Contact Number

Tata Capital Loan App Contact Number

Customer Care: 1860 267 6060 (Monday to Saturday- 9am to 8pm)

REGISTERED OFFICE: 11th Floor, Tower A, Peninsula Business Park, Ganpatrao Kadam Marg, Lower Parel, Mumbai – 400013

इसे भी पढ़े -: Stashfin Loan App से लोन कैसे ले | Stashfin Loan App Review |

तो दोस्तों आज हमने जाना कि आप किस तरह से Tata Capital Loan App से लोन ले सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको 2 मिनट के अंदर अंदर लाखों रुपयों का लोन मिल सकता है। ऑफिस लोन के लिए आवेदन अपने मोबाइल फोन से एप्लीकेशन के द्वारा भी कर सकते हैं और आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी लोगों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े -: Top 3 Loan App 101% LIVE APPROVAL | Top 3 Loan Apps In India | Instant Loan Kaise Le

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *