MyMoney Loan App एक प्रकार की स्मॉल बैंकिंग एप्लीकेशन है जो आपको पर्सनल लोन & बिज़नेस लोन प्रदान कर सकती है। MyMoney Loan App की मदद से आपको केवल आधार कार्ड की मदद से ₹2,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। और जैसे कि हमने आपको बताया कि यहां पर आपको बिजनेस लोन भी मिलता है आप यहां पर ₹30,00,000 तक का बिजनेस लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको MyMoney Loan App के संबंध में सारी जानकारी देंगे। यहां पर छोटे बिजनेसेस को कौन-कौन सी फायदे देखने को मिलते हैं और यहां पर कौन-कौन से पर्सनल लोन बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे। तो अगर आपने इन सब के बारे में जानना है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना। और अगर आपके भी किसी दोस्त को पर्सनल लोन या बिजनेस लोन की जरूरत है तो आप उस तक भी यह आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Tata Capital Loan App से लोन कैसे ले | Tata Capital Loan App Review
आज के इस पोस्ट में हम क्या जानेंगे?
- MyMoney Loan App में आपको स्मॉल बिजनेसेस के लिए कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे।
- MyMoney Loan App में आपको कितनी राशि का लोन मिल सकता है?
- MyMoney Loan App में आपको लोन कितने समय में मिलता है?
- MyMoney Loan App में आपको कितने प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है?
- MyMoney Loan App में आपको कितने समय के लिए लोन लिया जाता है?
- MyMoney Loan App में आपको लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है?
- MyMoney Loan App में लोन के लिए आवेदन कैसे करना है?
इन्हें भी पढ़े -: What Is Insurance And Types Of Insurance | Life Insurance & Its Types |
तो यह सारी जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रदान करेंगे।
सबसे पहले हम उन फायदों के बारे में जान लेते हैं जो आपको MyMoney Loan App में छोटे उद्योगों के लिए देखने को मिलेंगे यानी स्मॉल बिजनेसेस के लिए यहां पर कौन-कौन से बेनिफिट उपलब्ध है?
इन्हें भी पढ़े -: Navi Health Insurance Kaise Le | Navi Health Insurance Plans |
MyMoney Loan App में स्मॉल बिजनेसेस के लिए कौन-कौन सी विशेषताएं हैं?
- यह एप्लीकेशन आपको जीरो बैलेंस करंट अकाउंट ओपन करने की सुविधा देगा।
- यहां पर आपको इंस्टेंट बिजनेस लोन मिल जाएंगे।
- MyMoney Loan App के द्वारा आपको एक डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
- आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने ग्राहकों को बिल भी सेंड कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आपका MyMoney Loan App का प्रोसेस भी बहुत आसान हो जाता है।
- MyMoney Loan App में आपको अपने बिजनेस की एकाउंटिंग करने की भी सुविधा मिल जाती है।
- यहां पर आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। आप इसकी मदद से अनगिनत बिजनेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- MyMoney Loan App में आपको जो करंट अकाउंट ओपन करने की सुविधा मिलती है आपको उसमें किसी भी प्रकार का मिनिमम बैलेंस से मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी यानी अगर आपके खाते में ₹0 भी हैं तो भी आपको कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
तो दोस्तों यह थी MyMoney Loan App में दी जाने वाली बिजनेस लोन की मुख्य विशेषताएं। आइए अब हम कुछ और जानकारियों के बारे में भी जान लेते हैं जैसे यहां पर आपको कितने तक का बिजनेस लोन मिल सकता है? आपको बिजनेस लोन पर कितना ब्याज लगाया जाता है? कितने समय के लिए लोन मिलता है? आपको लोन कितने समय में मिल जाएगा?
MyMoney Loan App से कितना बिजनेस लोन मिल सकता है?
MyMoney Loan App से कम से कम ₹10,000 और अधिक से अधिक ₹30,00,000 तक का बिजनेस लोन लिया जा सकता है।
MyMoney Loan App से कितने समय में लोन मिल जाता है?
दोस्तों अगर आप कहीं पर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर आपको जो लोन दिया जाता है उस लोन के प्रोसेस में कुछ समय लग जाता है और यह समय लोन के प्रकार पर निर्भर करता है जैसे आपको पर्सनल लोन जल्दी मिल जाता है और वही बिजनेस लोन मिलने में आपको कुछ समय लग सकता है। इसी तरह से MyMoney Loan App में आपको बिजनेस की राशि आपके बैंक खाते में आने में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है। पर्सनल लोन में यह समय कम होता है।
MyMoney Loan App में बिजनेस लोन पर कितने प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है
MyMoney Loan App में बिजनेस लोन पर कम से कम 11.25% और ज्यादा से ज्यादा 30% का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।
MyMoney Loan App में कितने समय के लिए बिजनेस लोन मिलता है?
MyMoney Loan App में आपको जो बिजनेस लोन दिया जाता है, वह कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए मिल सकता है। यानी MyMoney Loan App से आप 5 साल के लिए बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Financial Cash Loan App से लोन कैसे ले? Financial Cash App Interest
- यहां पर आपको बड़ी राशि का लोन ही मिल सकता है अगर आप अपने पिछले लोन को समय से चुका देते हैं।
- जो व्यक्ति अपनी बैंक की स्टेटमेंट और जीएसटी की जानकारी बिल्कुल सही देता है यह कंपनी उन्हीं को बिजनेस लोन प्रदान करके देती है।
इन्हें भी पढ़े -: Home Credit Loan App से लोन कैसे ले | Home Credit Loan App Interest Rate
बिजनेस लोन एग्जांपल
उदाहरण के लिए अगर आप तीन लाख तक का लोन लेते हैं जो आपको 12 महीने के लिए मिलता है। जिस पर आप को कम से कम 11.25% के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है जो कि ₹18594 होता है। प्रोसेसिंग फीस आपको दो पर्सेंट लगाई जाएगी लोन अमाउंट की जो ₹6000 होती है जिसके साथ जीएसटी लगाकर, प्रोसेसिंग फीस ₹7080 हो जाती है।
तो प्रोसेसिंग फीस काटकर आपको जो राशि आपके बैंक खाते में आएगी वह ₹2,92,920 रुपए होगी।
ईएमआई की राशि आपकी ₹26,549.
इन्हें भी पढ़े -: Kreditzy Personal Loan App से लोन कैसे ले | Kreditzy App Review
दोस्तों यह थी कुछ मुख्य जानकारियां जो MyMoney Loan App में दिए गए बिजनेस लोन के संबंध में हमने आपको बताई है। आइए अब हम बात कर लेते हैं MyMoney Loan App से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करना?
इन्हें भी पढ़े -: Snapmint Loan App से लोन कैसे ले | Snapmint Loan App Review |
MyMoney Loan App से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले तो आपने प्ले स्टोर से इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपने इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और वहां पर दिए गए विकल्प Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
- फिर आपने Get Started वाले विकल्प पर क्लिक कर देता है।
- इसके बाद आपने अपने मोबाइल नंबर के साथ इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना है।
- मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपने इस एप्लीकेशन में पहले मोबाइल नंबर डालना है और उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपने उस ओटीपी को MyMoney Loan App में भर के रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- मोबाइल नंबर सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने ईमेल आईडी को सिलेक्ट करने का विकल्प आएगा तो आप जिस की मेल आईडी से इस एप्लीकेशन में साइन इन करना चाहते हैं आपने उस ईमेल आईडी को चुनकर आगे बढ़ जाना है।
- इसके बाद आपने कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- फिर आप एप्लीकेशन में पहुंच जाएंगे और वहां पर आपको बहुत ही सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।
- आपने MyMoney Loan App में नीचे दिए गए LOAN पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपने Apply Now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने तो विकल्प आ जाएंगे। Individual & Sole Proprietorship.
- अभी हमने बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना है तो आपने Sole Proprietorship को चुन लेना है।
- इसके बाद आपने अपना आधार नंबर भरना है और अपने पैन कार्ड के मुताबिक अपना नाम भर देना है। और फिर आपने प्रोसीड पर क्लिक कर देना।
- इसके बाद आपने जो आधार नंबर इस एप्लीकेशन में अभी भरा है और उस आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा जो आपने इस एप्लीकेशन में भर देना है और वेरीफाई कर लेना।
- इसके बाद आपको केवाईसी वेरीफिकेशन करना होगा इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना है।
- आपने एक बात का ध्यान रखना है कि आपने जो पैन कार्ड दिया होगा और आधार कार्ड दिया होगा उन पर जानकारी पूरी तरह से सेम होनी चाहिए।
- इसके बाद आपने अपने एड्रेस प्रूफ को भरना है।
- अगर तो आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपने इसमें आईटीआर की जानकारी और जीएसटी इंफॉर्मेशन भर देनी है।
- इसके बाद आपके सामने लोन ऑफर दिया जाएगा जिसमें आपको लोन पर लगाए जाने वाले ब्याज दर ,आपको लोन कितने समय के लिए इनकी जानकारी दी गई हो।
- अगर आपको वहां पर ऑफर पसंद आता है तो आपने उस ऑफर को स्वीकार कर लेता है और लोन के लिए आवेदन कर देना है।
तो दोस्तों यह थी MyMoney Loan App से दिए जाने वाले बिजनेस लोन की जानकारी। अब हम MyMoney Loan App में दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में जान लेते हैं।
MyMoney Loan App में कितने तक का पर्सनल लोन मिल सकता है?
MyMoney Loan App में आपको ₹2,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
MyMoney Loan App में पर्सनल लोन मिलने में कितना समय लग जाता है?
MyMoney Loan App में आपको पर्सनल लोन मिलने में 24 से 48 घंटे का समय लग जाता है।
MyMoney Loan App में कितने ब्याज पर पर्सनल लोन मिलता है?
MyMoney Loan App में पर्सनल लोन पर कम से कम 18% और ज्यादा से ज्यादा 28% का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।
MyMoney Loan App में कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिलता है?
MyMoney Loan App में आपको 3 महीने से 12 महीने के लिए लोन मिल सकता है।
MyMoney Loan App में पर्सनल लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है?
MyMoney Loan App को लोन पर 2% से 4% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।
एक बात का आपको ध्यान रखना है यहां पर आपको लगाए जाने वाला इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस कस्टमर की प्रोफाइल को देखकर निर्धारित किया जाता है।
पर्सनल लोन एग्जांपल
मान लीजिए आपने 20000 का लोन 180 दिन यानी 6 महीने के लिए लिया है और उस पर आपको 24% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है जो 1423 रुपए होता है। प्रोसेसिंग फीस आफ कोलोन की दो परसेंट और 18% जीएसटी के साथ रखकर 472 पर होती है। तो आपके बैंक खाते में जो अमाउंट है दी जाएगी वह ₹19528 होगी और आपकी ईएमआई की राशि ₹3571 होगी।
और आपको लोन ₹21423 वापस करना होगा।
तो यह थी कुछ जानकारी दोस्तों , MyMoney Loan App में दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में। अब हम बात कर लेते हैं आपको इस रोल के लिए अप्लाई कैसे करना है?
MyMoney Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- दोस्तों MyMoney Loan App में बिजनेस लोन और पर्सनल लोन का अप्लाई प्रोसेस बहुत हद तक एक जैसा ही है।
- आपने MyMoney Loan App में नीचे दिए गए LOAN पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपने Apply Now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने तो विकल्प आ जाएंगे। Individual & Sole Proprietorship.
- अभी हमने पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना है तो आपने Individual को चुन लेना है।
- इसके बाद आपने अपना आधार नंबर भरना है और अपने पैन कार्ड के मुताबिक अपना नाम भर देना है। और फिर आपने प्रोसीड पर क्लिक कर देना।
- इसके बाद आपने जो आधार नंबर इस एप्लीकेशन में अभी भरा है और उस आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा जो आपने इस एप्लीकेशन में भर देना है और वेरीफाई कर लेना।
- इसके बाद आपको केवाईसी वेरीफिकेशन करना होगा इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना है।
- आपने एक बात का ध्यान रखना है कि आपने जो पैन कार्ड दिया होगा और आधार कार्ड दिया होगा उन पर जानकारी पूरी तरह से सेम होनी चाहिए।
- इसके बाद आपने अपने एड्रेस प्रूफ को भरना है।
- इसके बाद आपके सामने लोन ऑफर दिया जाएगा जिसमें आपको लोन पर लगाए जाने वाले ब्याज दर ,आपको लोन कितने समय के लिए इनकी जानकारी दी गई हो।
- अगर आपको वहां पर ऑफर पसंद आता है तो आपने उस ऑफर को स्वीकार कर लेता है और लोन के लिए आवेदन कर देना है।
इन्हें भी पढ़े -: Top 3 Loan App 101% LIVE APPROVAL | Top 3 Loan Apps In India | Instant Loan Kaise Le
MyMoney Loan App Disclaimer
यहां से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि इस एप्लीकेशन में बहुत से व्यक्तियों के लिए आवेदन करते रहते हैं। तो ऐसी स्थिति में कि एप्लीकेशन आपके लोन को तुरंत रिजेक्ट भी कर सकती है। कुछ स्थिति में ऐसा हो सकता है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर सही नहीं है तो भी आप का लोन रिजेक्ट किया जा सकता है।
अगर आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारियां मेल नहीं खा रही है तो भी आपका लोन रिजेक्ट किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में आपने धैर्य बनाए रखना है और इस एप्लीकेशन में लोन के लिए आवेदन करते रहना है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको यहां पर लोन मिल ही जाएगा।
इन्हें भी पढ़े -: LazyPay Loan App से लोन कैसे ले ? LazyPay Loan App Review |
लेकिन दोस्तों अगर आप कहीं पर भी लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको केवल एक एप्लीकेशन या फिर एक प्रकार की कंपनी की जानकारी लेकर उसी में आवेदन नहीं करना चाहिए आपको और अन्य कंपनियों के साथ भी उसकी तुलना करनी चाहिए। कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको दूसरी कंपनी में कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा होता है। तो ऐसे में अगर आप अन्य पर्सनल लोन या फिर बिजनेस लोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट के पर्सनल लोन कैटेगरी और बिजनेस लोन कैटेगरी को जरूर चेक कर सकते हैं जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के business-loan और अलग-अलग प्रकार के पर्सनल लोन की जानकारियां मिल जाएंगी।
इन्हें भी पढ़े -: 5 Minute Me Loan Kaise Le – 5 मिनट में लोन कैसे ले? 5 बेस्ट ऐप्स
तो दोस्तों अभी के लिए हमारी इस पोस्ट में इतना ही अगर आपका कोई भी ऐसा दोस्त है या फिर आपका कोई रिश्तेदार है जिसे पर्सनल लोन और बिजनेस लोन की जानकारी चाहिए और उसको लोन की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है तो उस तक आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद