Indifi Loan App से लोन कैसे लें | Indifi Loan App Review 2023 |

Indifi Loan App से लोन कैसे लें | Indifi Loan App Review 2023 |

Indifi Loan App

Indifi Loan App एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है जहां से आपको अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन मिल सकता है। Indifi Loan App ने अभी तक कब 50,000 से ज्यादा एमएसएमई को एक करोड़ से ज्यादा रुपए का बिजनेस लोन है 400 से ज्यादा शहरों में दिया हुआ है।

Indifi Loan App से लोन क्यों लें?

Indifi Loan App से लोन क्यों लें?

  • आप Indifi Loan App से लोन कहीं पर भी ले सकते हैं Indifi Loan App का प्रोसेस पूरी तरह से 100% ऑनलाइन है।
  • Indifi Loan App का प्रोसेस बहुत ही ज्यादा आसान है।
  • यहां पर आपको 18% से लेकर 55.3% का एपीआर देखने को मिल जाता है।
  • यहां पर आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिल जाता है।
  • Indifi Loan App से आपको लोन बहुत ही जल्दी मिलता है।
  • आपको Indifi Loan App से काम दस्तावेजों पर लोन मिल जाता है।
  • यहां पर कोई भी हिडेन चार्जेस नहीं लगाए जाते हैं।
  • यहां पर अलग-अलग प्रकार के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग कस्टमाइज्ड लोन की सुविधा मिलती है जिसके अंतर्गत ट्रेडर्स को अलग तरह का लोन दिया जाएगा और जिन व्यक्तियों का रेस्टोरेंट है उनको अलग लोन प्रदान किया जाएगा। इसी तरह से जैसे जैसे व्यक्तियों का अलग-अलग बिजनेस है उसी तरह से Indifi Loan App में उनको कस्टमाइज्ड लोन की सुविधा मिल जाती हैं।
  • यहां पर एक एप्लीकेशन में आपको मल्टीपल लोन ऑफर्स देखने को मिल जाते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: Max Life Insurance Full Information 2023 | Max Life Insurance Benefits |

Indifi Loan App से कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है?

Indifi Loan Application से आपको 18% से लेकर 55.3% के इंटरेस्ट रेट पर लोन ले जाता है। Indifi Loan App से आपको कम से कम 18% का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है। Indifi लोन एप्लीकेशन में आपको ज्यादा से ज्यादा 55.3% का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।

इन्हें भी पढ़े -: Credifyn Loan App से लोन कैसे लें | Credifyn Loan App Review |

Indifi Loan App कितने समय के लिए लोन देता है?

Indifi Loan App कितने समय के लिए लोन देता है?

Indifi Loan App से आपको कम से कम 3 महीने के लिए लोन मिल सकता है। Indifi Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक का लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: Hero Fincorp Personal Loan कैसे लें | Hero Fincorp Personal Loan Full Information

Indifi Loan App में कितनी प्रोसेसिंग फीस पर लोन मिलता है?

Indifi Loan Application में आपको 3% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

इन्हें भी पढ़े -: RapidPaisa Loan Application से लोन कैसे लें | RapidPaisa Loan Review |

Example

अगर आप ₹100000 का लोन सालाना 30% की ब्याज दर से 12 महीने के लिए लेते हैं जिस पर आपको प्रोसेसिंग फीस ₹3540 की लगाई जाएगी। तो इस तरह से आपके बैंक खाते में जो लोन की राशि आएगी वह ₹96407 होगी। टोटल इंटरेस्ट रेट आपको जो लगाया जाएगा वह ₹16984 होगा। और टोटल अमाउंट जो आपको वापस करनी होगी वह ₹116984 होगी।

मंथली इंस्टॉलमेंट आपकी 9748 रुपए बन जाती है। 

टोटल कॉस्ट लोन का इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस को जोड़कर तकरीबन ₹20524 बन जाता है। एडवर्ड परसेंट रेट 37.20% का बनता है।

इन्हें भी पढ़े -: MyMoney Loan App से पर्सनल लोन और बिज़नस लोन कैसे मिलता है? MyMoney Loan App Review |

Indifi Loan App बिजनेस लोन कितने प्रकार का मिलता है?

Indifi Loan Application में आपको मुख्य तीन प्रकार के लोन मिल जाते हैं।

  • बिजनेस लोन।
  • एमएसएमई लोन
  • वर्किंग कैपिटल लोन

इन्हें भी पढ़े -: RupeeRedee Loan App से लोन कैसे लें | RupeeRedee Loan App Review | Customer Care Number |

Indifi Loan App में लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

  • जो भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करना चाहता है उसका बिजनेस 12 महीने पुराना होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की उम्र 22 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके बिजनेस का टर्नओवर 500000 से ज्यादा हो।
  • आपके बिजनेस के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े -: MyMoney Loan App से पर्सनल लोन और बिज़नस लोन कैसे मिलता है? MyMoney Loan App Review |

Indifi Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले Indifi Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद Indifi Loan Application को ओपन करें।
  • Indifi Loan Application में आते सारा अपने मोबाइल नंबर के साथ वाईफाई करना है।
  • इसके बाद आपने एक लोन की राशि पर देनी है।
  • सबसे पहले आपको अपनी लोन की राशि भर देनी है और फिर यहां पर अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने अपनी जानकारियां भरनी है जिनमें आपका पैन कार्ड के अकॉर्डिंग आपका नाम भरना है। इसके बाद अपनी ईमेल भरना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपने पैन कार्ड नंबर डालना है।
  • इसके बाद आपने अपने रेसिडेंस की जानकारी देनी है कि मैं आपने अपना पिन कोड डाल देना है।
  • इसके बाद आपने अपनी डेट ऑफ बर्थ वार्निंग है और आपका जेंडर क्या है यह भरना है।
  • इसके बाद जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया था एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में आपके पास जीएसटी नंबर होना चाहिए। तो आपने अपने जीएसटी नंबर भरना है और उसके बाद आपने अपने बिजनेस का नाम भर देना है।
  • इसके बाद आपने अपने बिजनेस के संबंधित जानकारी देनी है जैसे कि आपका बिजनेस आप अकेला चला रहे हैं या फिर आपने किसी के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस चलाया हुआ है।
  • यह एप्लीकेशन आपसे यह भी पूछा कि कि आपका बिजनेस कितना पुराना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन को आपने अपना एनुअल टर्नओवर बताना है। इसके बाद आपने Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे चलना है।
  • इसके बाद आपने अपना एड्रेस भरना है।
  • इसके बाद आपने Indifi Loan Application में अपनी बैंक की जानकारी बनी है जिसके लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप manually भी ऐड कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पर अपलोड करनी होगी। 
  • जैसे ही आप बैंक की इंफॉर्मेशन डालोगे तो आपकी यह बैंक आपके दिए गए जानकारियों के साथ आपकी बैंक की डिटेल्स को मैच करेगा। और अगर आपकी सारी डिटेल्स मैच खा जाती है तो आपको यह लोन आपके बैंक खाते में मिल जाएगा।

इन्हें भी पढ़े -: What Is Insurance And Types Of Insurance | Life Insurance & Its Types |

Indifi Loan App Review 2023

तो आज की इस पोस्ट हमने Indifi Loan App के बारे में जाना। एप्लीकेशन आपको बिजनेस लोन प्रदान करती है अगर आप इनकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं। Indifi Loan Application में आपको अलग-अलग प्रकार के लोन मिल जाते हैं। अगर Indifi Loan Application के रिव्यु की बात करें तो Indifi Loan Application से अभी तक बहुत सारे लोगों ने लोन लिया हुआ है और अगर आप इनकी प्ले स्टोर पर रिव्यूज भी पढ़ेंगे तो भी लोगों ने बताया हुआ है कि यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है लोन लेने के लिए जिसमें इसका प्रोसेस बहुत ही ज्यादा आसान है। तो अगर आपको भी बिजनेस लोन चाहिए तो आप Indifi Loan Application को जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़े -: Lightning Rupee Loan App से लोन कैसे ले | Lightning Rupee Loan App Review |

और दोस्तों अगर आप कोई लोन लेते हैं तो लोन लेने से पहले आपको अलग-अलग है लोन के विकल्पों की जांच कर लेनी चाहिए जैसे कि आपको अलग-अलग लोन एप्लीकेशन के बारे में पता होना चाहिए। तो ऐसे भी आप हमारी वेबसाइट के बिजनेस लोन वाली कैटेगरी को बिजनेस लोन लेने के लिए भी चेक कर सकते हैं। जहां पर हमने अलग-अलग प्रकार के बिजनेस लॉन्स संबंधित आपको जानकारियां दी हुई है। 

इन्हें भी पढ़े -: Snapmint Loan App से लोन कैसे ले | Snapmint Loan App Review |

तो आप उन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं और अगर आपने पहले Indifi Loan App को इस्तेमाल किया हुआ है तो भी आप अपना एक्सपीरियंस हमें जरूर बताना हमें नीचे कमेंट में और अगर आपको कोई भी सवाल है तो वह भी आप हमें जरूर पूछ सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़े -: Quick Loans In India Loan App से लोन कैसे ले | Interest Rate | Review

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *