Home Credit Loan App से लोन कैसे ले | Home Credit Loan App Interest Rate

Home Credit Loan App से लोन कैसे ले | Home Credit Loan App Interest Rate

Home Credit Loan App की विशेषताएं?

  • Home Credit Loan App की मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते है, और शॉपिंग भी कर सकते है, और इंस्टेंट लोन भी अप्लाई कर सकते है।
  • Home Credit Loan App NBFC और RBI रजिस्टर है।
  • Home Credit Loan App से आप ऑनलाइन लोन ले सकते है, अपने मोबाइल फोन की मदद से।
  • Home Credit Loan App आपको पूरे 5,00,000 रुपए तक का लोन देती है।
  • Home Credit Loan App से लोन लेने पर आपको ज्यादा से ज्यादा 49.5% ब्याज लग जाता है।
  • Home Credit Loan App आपको ज्यादा से ज्यादा 48 महीने का समय भी मिल जाता है।
  • डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से अपनी ईएमआई का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं ।
  • अपने ऋण विवरण जैसे ईएमआई, देय तिथि, ऋण अवधि आदि की जांच कर सकते हैं।
  •  दैनिक राशिफल और खेल की सुविधा
  •  24 घंटे के भीतर वितरण
  •  100% डिजिटल प्रक्रिया
  • ऋण आवेदन से पुनर्भुगतान तक एक सहज डिजिटल अनुभव
  • ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा

इन्हें भी पढ़े -: Kreditzy Personal Loan App से लोन कैसे ले | Kreditzy App Review

Home Credit Loan App से लोन कैसे लें?

Home Credit Loan App से लोन कैसे लें?

सबसे पहले प्ले स्टोर से होम क्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें।

इन्हें भी पढ़े -:  Snapmint Loan App से लोन कैसे ले | Snapmint Loan App Review |

फिर अपको अपना नाम और मोबाईल नम्बर डालकर रजिस्टर हो जाना है।

फिर अपको security के लिए pin set करना है।

फिर आपसे कुछ permissions मांगेंगे आपको सब allow कर देना है।

फिर अपको 5,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर मिलेगा, आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है।

फिर अपको Eligibility Requirements दिखेगी आपको Start Loan Application पर क्लिक कर देना है।

फिर अपको कुछ details भर देनी है, loan purpose, occupation, और income आदि।

फिर अपको अपनी सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो अपलोड कर देनी है।

फिर अपको residential address verification करनी है।

फिर आपसे कुछ सवाल पूछेंगे आपको उनका जवाब देना होता है।

फिर अपको wait करना होता है आपका लोन अप्रूवल के लिए चला जाता है।

फिर आपका लोन होते ही आपको अपने लोन की पूरी details मिल जाती है, और लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिया जाता है।

आपको रिपेमेंट की भी सारी जानकारी मिल जाती है, जिससे आप आसानी से रिपेमेंट भी कर सकते हो।

Home Credit Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-

Home Credit Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-

Home Credit Loan App क्या है? (Home Credit loan)

Home Credit Loan App एक ऑनलाइन और सबसे तेज,अच्छा और डिजिटल लोन एप है । Home Credit loan एप 100% ऑनलाइन है । और इस से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ऑफलाइन कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होती है । यह Home Credit loan app RBI (आरबीआई) NBFS से रजिस्टर्ड है । होम क्रेडिट लोन एप 10 अप्रैल 2017 को लॉन्च हुआ था । Home Credit loan app के अब तक के गूगल प्ले स्टोर पर 10000000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है।

इन्हें भी पढ़े -: Lightning Rupee Loan App से लोन कैसे ले | Lightning Rupee Loan App Review |

क्या Home Credit Loan App आरबीआई द्वारा पंजीकृत है?

यह आरबीआई और NBFC द्वारा पंजीकृत लेंडिंग फाइनेंस ऐप है ।

इन्हें भी पढ़े -:  Axis Bank Education Loan : एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले

Home Credit Loan App से कितने तक का लोन ले सकते है?

Home Credit Loan App से अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं

इन्हें भी पढ़े -: Fibe Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले | Review | Apply Online |

Home Credit Loan App से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

Home Credit Loan App से 3 माह से अधिकतम 51 माह तक के लिए लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: Top 3 Student  Loan App | Best Students Loan App India |

Home Credit App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

पहचान प्रमाण ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट,वोटर आईडी कोई भी एक )

निवास प्रमाण

सैलरी स्लिप

आय प्रमाण

इन्हें भी पढ़े -: IDFC FIRST Bank Loan App से लोन कैसे ले | Interest Rate | Review |

Home Credit App Customer Care Number :-

किसी प्रकार की लोन संबंधी ,या ऐप पर अन्य संबंधी कोई प्रश्न या कोई समस्या हो तो आप इनके कस्टमर सपोर्टिव टीम के साथ आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं नीचे डिटेल दिए गए हैं ।

  1. Email ID: care@homecredit.co.in
  2. Website: https://www.homecredit.co.in/contact-us

इन्हें भी पढ़े -: TaTA Neu Loan App Se Loan Kaise Le | TaTA Neu Loan App Interest Rate

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *