FlexSalary Loan App से लोन कैसे के सकते है? FlexSalary Loan App Interest Rate | FlexSalary Loan App Review

FlexSalary Loan App

नमशकार दोस्तों , क्या आपको 2 लाख तक का लोन चाहिए। और आपको लोन मिल नही रहा है? और आप बिलकुल निराश हो चुके है? तो आप हमारी आज की इस पोस्ट में बिलकुल सही आए है। आज हम आपको बताएँगे , की आप 2 लाख तक का लोन कैसे ले सकते है? और आपको ये लोन 15 मिनट में मिल सकता है। तो दोस्तों आपको आज हम FlexSalary Loan App के बारे में बताएँगे। आप FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले सकते है? FlexSalary Loan App से लोन के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है? ये सब आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे।

FlexSalary Loan App से कितना लोन मिलता है?

FlexSalary Loan App Loan Amount

FlexSalary Loan App से आपको 2 लाख तक पर्सनल लोन मिल सकता है।

इसे भी पढे -: Sweet Loan App Se Loan Kaise Le | Sweet Loan App Interest Rate | Sweet Loan App Review

FlexSalary Loan App Interest Rate 

यहाँ पर आपको जो इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है आ वह आपको साल के हिसाब से 36% का लगाया जाता है। वही ये आपको कम भी लगाया जा सकता है। और अगर बात करे तो आपको ये इंटरेस्ट रेट मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोरके हिसाब से लगाया जाता है। इसलिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है, तो आपको इंटरेस्ट रेट का लगाया जाता है।

इसे भी पढे -: SalaryLoan App Se Loan Kaise Le | SalaryLoan App Interest Rate | SalaryLoan App Review

FlexSalary Loan App Tenure Rate 

इस एप्लीकेशन की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 10 महीने का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 36 महीनों के लिए भी ले सकते हैं। अब हम यह जान लेते हैं कि आपको FlexSalary से अगर लोन चाहिए तो आपको कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढे -: IndiaLends Loan App से लोन कैसे ले | IndiaLends Loan App Review | IndiaLends Loan App से कितना इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है?

Documents Required For FlexSalary

  • लेकिन आपको FlexSalary App को अपना फोन नंबर तो जरूर देना है
  • दूसरा , आपको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा
  • तीसरे नंबर पर आपको अपनी सैलरी स्लिप दिखानी होगी कि आप का मासिक वेतन कितना है।

इसे भी पढे -: Lucky Loan App से कैसे ले सकते है? Lucky Loan App Interest Rate | Lucky Loan App Review |

Eligibility Criteria For FlexSalary

दोस्तों अगर आपको FlexSalary Application से लोन चाहिए तो आपको निम्नलिखित दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

  1. आपकी जो उम्र है 21 वर्ष होनी चाहिए अधिक से अधिक।
  2. FlexSalary Application से लोन लेने के लिए आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए। आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए। यदि आप किसी और देश के नागरिक हैं तो आपके लिए यहां से लोन नहीं मिलेगा।
  3. आप कहीं ना कहीं पर वेतन लेकर काम करते हो तभी आपको FlexSalary App से Instant Loan दिया। यानी आपका खुद का कुछ बिजनेस है , तो आपके लिए यहां पर Instant Loan उपलब्ध नहीं है।
  4. अगर आप इन पर वेतन के तौर पर भी काम करते हैं पैसे लेकर काम करते हैं तो इसके लिए आप की मासिक आय तकरीबन कम से कम ₹10000 होनी चाहिए।

अब हम सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप इस लोन के लिए आखिर में आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले

FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले ?

  1. सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. फिर आपको इस एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करने के बाद
  3. इसमें अपनी एक प्रोफाइल बना लेनी होगी।
  4. फिर आपको इसमें अपनी कुछ निजी जानकारियां भरनी होंगी जिनमें ,
  5. आपकी उम्र आपका पैन कार्ड नंबर यह सब जानकारियां भरनी होगी इसके बाद आपको यह पता लग जाएगा
  6. कि आप इस कंपनी से लोन लेने के लिए एलिजिबल है कि नहीं है।
  7. जैसे ही आपको यह पता लग जाएगा कि आप यहां से लोन लेने के लिए एलिजिबल है कि नहीं है
  8. तो आप यहां से अपनी पसंद का कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकते।
  9. फिर आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  10. अंत में आपको सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Personal Loan प्रदान कर दिया जाएगा।

इसे भी पढे -: IndusInd Bank Personal Loan : How To Apply For IndusInd Bank Personal Loan

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *