Credifyn Loan App से लोन कैसे लें | Credifyn Loan App Review |

Credifyn Loan App से लोन कैसे लें | Credifyn Loan App Review |

CrediFyn Loan App

CrediFyn जिसका पहले नाम मनी इन मिनिट्स हुआ करता था, यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा इनस्टॉल के साथ उपलब्ध है और यह लोगों को ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन देती है। यह एप्लीकेशन यूनीक ऑटो फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा लोन प्रदान करती हैं जो कि एक आरबीआई रजिस्टर एनबीएफसी कंपनी है।

इसे भी पढ़े -: Zype Loan App से लोन कैसे लें | Zype Loan App Review |

Loan Amount ₹1,000 से ₹2 लाख
APR 21.5% से 69%
Tenure Rate 62 से 730 दिन
Platform Fees ₹350
Processing Fees 3% से 15%
Mail Id Wecare@credifyn.com
Required Age 21 Years
Required Salary 12,000

इसे भी पढ़े -: Hero Fincorp Personal Loan कैसे लें | Hero Fincorp Personal Loan Full Information

CrediFyn Loan App Features

  • CrediFyn Loan App में आपको ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन मिल जाता है।
  • CrediFyn Loan App में आपको कम से कम लोड 62 दिन और अधिक से अधिक लोन 730 दिन के लिए मिलता है।
  • यहां पर आपको प्लेटफार्म फीस देखने को मिलती है तो उस ₹350 होती है।
  • CrediFyn Loan App में आपको प्रोसेसिंग फीस 3% से लेकर 15 परसेंट की देखने को मिल जाती है।
  • CrediFyn Loan App में आपको लोन आपके बैंक खाते में 11 मिनट के अंदर मिल सकता है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको क्रेडिट चेक करने की सुविधा मिल जाती है जिसके अंतर्गत आप इस एप्लीकेशन की मदद से फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।

CrediFyn Loan App से लोन कैसे ले?

CrediFyn Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले CrediFyn Loan App को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड कर लेने के बाद आपने इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • आपने CrediFyn Loan App को सबसे पहले सारी परमीशंस देनी है जिसके लिए आपने येस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • इसके बाद आपने CrediFyn Loan App में लॉगइन करना है या फिर अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने मोबाइल नंबर की मदद से साइन अप कर लेना है।
  • इसके बाद आपने अपना मोबाइल नंबर डालना है। फिर वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फोन कॉल आएगा और आपका वेरिफिकेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
  • मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपसे यह कंपनी आप की बेसिक जानकारी पूछेगी।
  • आपने अपना नाम अपना जेंडर अपना मोबाइल नंबर अपना नाम आप कहां रहते हैं और अपना ईमेल आईडी भर देना है।
  • आपने जो ईमेल आईडी पर ही होगी उस ईमेल आईडी पर आपको एक होती भी आएगा जिसे आपने भरना है।
  • आपको एक बात का ध्यान रखना है यह एप्लीकेशन सैलरीड व्यक्तियों को बहुत जल्दी लोन देती है इसलिए आपने सैलरीड पर ही क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने इस एप्लीकेशन के अंदर MPIN बनाना होगा।
  • आपके सामने CrediFyn Loan App का इंटरफेस खुल जाएगा।
  • इसके बाद अगर आपको लोन चाहिए तो आपने अप्लाई नाओ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और अपनी सेल्फी को अपलोड करना है।
  • तो अब इसके बाद आपने अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है।
  • इसके बाद आपने अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स भर देनी है, इसके बाद आपने बताना है कि आप कहां काम करते हैं।
  • अब आपने अपना रेजिडेंटल एड्रेस बताना है कि आप कहां रहते हैं।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन के द्वारा रिसीव कर ली जाएगी और वह प्रोसेसिंग हो रही होगी।
  • इसके बाद कुछ 10 से 15 मिनट के बाद आपकी एप्लीकेशन को प्रोसेसिंग करने के बाद आपके सामने एक क्रेडिट लिमिट आ जाएगी जिसमें आपको पता लग जाएगा कि आपको कितने तक का लोन मिलेगा।
  • इसके बाद आपने अपनी ईएमआई को देख लेना है।
  • अगर आपको लोन की राशि कम देखने को मिल रही होगी तो आपने अपनी बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है तो आपको एक लाख तक का लोन भी मिल सकता है।
  • अगर आपको यह लोगों का ऑफर मंजूर होता है तो आपने आकर की प्रक्रिया को लागू करके ई साइन करना है और अपने बैंक की जानकारी प्रोवाइड कर देनी है।

Credifyn Loan App Loan Amount

Credifyn Loan App Loan Amount

दोस्तों यदि आप इस Credifyn Loan App से Loan लेना चाहते हैं तो आप ₹1,000 से ₹2 लाख तक का लोन ले सकते है। आपको यहाँ से लोन क्रेडिट लिमिट के तहत मिलता है। Credifyn Loan App से आपको कम से कम 1 हज़ार का लोन मिल सकता है। Credifyn Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक का लोन मिल सकता है।

तो दोस्तों अब आपको यह पता लग गया है कि आपको इस Credifyn Loan App की सहायता से कितना लोन मिल सकता है।

अब यह जान लेते हैं कि आपको इस Credifyn Loan App की सहायता से कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलने वाला है।

इसे भी पढ़े -: RapidPaisa Loan Application से लोन कैसे लें | RapidPaisa Loan Review |

Credifyn Loan App Interest Rate

Credifyn Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा आपको 21.4% से 69% का ब्याज लगाया जाता है। Credifyn Loan App से आपको कम से कम 21.4% का ब्याज मिल सकता है। Credifyn Loan App से आपकों ज्यादा से ज्यादा आपको 69% का ब्याज लगाया जाता है।

तो अब हमने यह जान लिया है कि इस Credifyn Loan App से कितने तक का लोन प्राप्त हो सकता है और हमको उस लोन पर कितना ब्याज पड़ने वाला है।

इसे भी पढ़े -: RupeeRedee Loan App से लोन कैसे लें | RupeeRedee Loan App Review | Customer Care Number |

Credifyn Loan App Tenure Rate

Credifyn Loan App से आपको लोन 62 से 730 दिन के लिए मिल सकता है। Credifyn Loan App से आपको कम से कम 62 दिन के लिए लोन मिल सकते है। Credifyn Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 730 दिन के लिए लोन मिल सकता है।

इसे भी पढ़े -: MyMoney Loan App से पर्सनल लोन और बिज़नस लोन कैसे मिलता है? MyMoney Loan App Review |

Credifyn Loan App Example

उदाहरण के लिए अगर आप 30000 का लोन देते हैं 6 महीने के लिए जिस पर आपको ₹900 की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है जो कि लोन की राशि का 3% होता है। और अगर आपके ऊपर जीएसटी लगाई जाती है जो 18% होगी प्रोसेसिंग फीस की तो वह ₹162 होगी। आपको एनुअल इंटरेस्ट स्टारर पर सेंड का लगाया जाएगा और टोटल इंटरेस्ट रेट आपको 1505 देखने को मिलेगा। इसलिए ईएमआई आपकी ₹5251 होगी। आपको लोन की राशि जो बैंक खाते में मिलेगी वह ₹28938 होगी और आपको जो लोन की कुल राशि वापस करनी है वह ₹31505 होगी।

इस तरह से लोन का कुल पोस्ट ₹2557 हो जाता है।

इसे भी पढ़े -: Tata Capital Loan App से लोन कैसे ले | Tata Capital Loan App Review

Credifyn Loan App Documents

  • Credifyn Loan App से लोन के लिए आपको पैन कार्ड और पैन नंबर की जरूरत होगी।
  • Credifyn Loan App से आपको केवाईसी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।
  • Credifyn Loan App से लोन लेने के लिए आपकी सेलफ़ी की जरूरत होगी।
  • इनके एलवा अगर आपको ज्यादा लोन चाहिए, तो आपको बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़े -: What Is Insurance And Types Of Insurance | Life Insurance & Its Types |

CrediFyn Loan App Eligibility Criteria

  • CrediFyn Loan App से लोन के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपका मासिक वेतन 12 हज़ार से ज्यादा होना चाहिए।

इसे भी पढ़े -: Top 3 Student  Loan App | Best Students Loan App India |

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *