BharatPe Loan App से लोन कैसे ले सकता है? BharatPe App Review |

BharatPe Loan App से लोन कैसे ले सकता है? BharatPe App Review |

BharatPe Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

BharatPe Loan App एक बहुत ही जानेमानी एप्लीकेशन है।

BharatPe Loan App से आपको 10,000 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपए तक का लोन मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन से लोन लेकर आप अपनी बहुत सी मुसीबतों का हल निकाल सकते हो।

आप इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन और बिज़नेस लोन ले सकते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज की भी जरूरत नही पड़ती।

आपको रिपेमेंट के लिए समय भी अच्छा मिल जाता है, आप आसानी से रिपेमेंट भी कर सकते हो।

BharatPe Loan App NBFC और RBI रजिस्टर है।

BharatPe Loan App से आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं।

आप इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं।

लोन अप्रूव्ड होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

आपको रिपेमेंट करने के भी multiple option dekhne को मिल जाते हैं।

 

BharatPe Loan App से लोन कैसे ले?

BharatPe Loan App से लोन कैसे ले?

सबसे पहले BharatPe Loan App को इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से।

फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा आपको नीचे Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपके कुछ permissions मांगेंगे, आपको सब Accept कर देना है।

फिर आपको Sign in हो जाना है, मोबाइल नंबर के साथ या फिर whatsapp number के साथ।

फिर आपके सामने बहुत से ऑप्शन आएंगे, आपको वहा पर BharatPe Easy Loan का ऑप्शन दिखेगा, उसके नीचे Apply Now का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पर Get Loan now पर क्लिक करना है।

फिर आपको अपनी बेसिक सी जानकारी भर देनी है।

जिसमे आपको अपना PAN नंबर डालना है और पिनकोड डाल देना है, और Check Loan Eligibility Now पर नीचे क्लिक करना है।

फिर आपको अपना बैंक अकाउंट add करना है, जिसमे आपको IFSC code डालना होता है और अकाउंट नंबर डालना होता है।

बैंक अकाउंट डालते ही आपका लोन अप्रूवल के लिए चला जाता है।

फिर आपका लोन अप्रूव्ड हों जाता है।

आप देख सकते है फिर Pre-approved लोन मिल जाता है।

फिर आप Get Loan Now पर क्लिक कर के अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते हो।

BharatPe Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-

BharatPe Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-

BharatPe Loan App क्या है?

BharatPe Loan App आपको बिज़नेस लोन देता है, इस ऐप में पूरी तरह बिजनेस पेमेंट के लिए पूरा solution मिल जाता है, जैसे UPI QR Code Digital Payment के लिए, और जरूरत पड़ने पर आपको 7 लाख रुपए तक का लोन भी मिल जाता है, 22% ब्याज से शुरू होता है, 36 महीनों का समय भी मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़े -: Postpe – shop now pay later लोन कैसे ले? | Postpe App Se PayLater Loan Kaise Le

BharatPe Loan App से Credit Score कैसे चेक करे?

भारतपे एप में आपको एक बढ़िया फीचर मिल जाता है, जिसमे आप किसी भी बैंक खाते के क्रेडिट स्कोर को मुफ्त में चेक कर सकते है | लेकिन क्रेडिट स्कोर आप तभी चेक कर सकते है, जब आपका बैंक खाता भारतपे से लिंक होगा |

इन्हें भी पढ़े -: Top 5 Loan App | 5 Best Personal Loan App In India |

BharatPe से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

BharatPe में आपको लोन की राशि की चुकौती के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिल जाता है. आपको प्रतिमाह EMI भरनी होती है. यह समय अवधि आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करती है.

इन्हें भी पढ़े -: Kissht Loan App Se Loan Kaise Le | Kissht Loan App Review | Customer Care Number

BharatPe लोन पर लगने वाला ब्याज (Rate of Interest)

BharatPe Loan पर आपको 21 से लेकर 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर लोन मिलता है. लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज कस्टमर के प्रोफाइल और उसके द्वारा QR कोड से Accept किये गए Payment पर निर्भर रहती होती है.

इन्हें भी पढ़े -: Revfin Loan App से लोन कैसे ले | Revfin Loan App Review & Interest Rate

BharatPe से कितना लोन मिलता है (Loan Amount)

BharatPe Loan इस प्रकार से वितरित करता है कि हर वर्ग का व्यक्ति यहाँ से लोन ले सकता है. आप BharatPe के द्वारा 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. BharatPe पर मिलने वाली लोन की राशि आपके QR कोड के द्वारा Payment Accept किये जाने पर निर्भर करती है. जितने अधिक Payment आप QR Code के द्वारा Receive करेंगे उतना ही आपका लोन अमाउंट बढ़ जायेगा. जो आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.

इन्हें भी पढ़े -: Stashfin Loan App से लोन कैसे ले | Stashfin Loan App Review |

BharatPe Loan Contact Detail 

यदि आपको BharatPe से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित प्रकार से BharatPe की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े -: Money View Loan App से लोन कैसे ले | Money View App Review |

Web – https://bharatpe.com/contactus

Customer Care No. – 8882555444

Check Also

FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Interest Rate, Review |

FinShell Pay Loan App नमस्कार दोस्तों आज हम FinShell Pay Loan App के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *